Madhya Pradesh Judge: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक जज को फिरौती का एक पत्र मिला है। जिसमें उनसे 500 करोड़ रुपये की मांग की गई है। पुलिस ने बताया कि इसमें चेतावनी दी गई है कि अगर वह जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें 500 करोड़ रुपये देने होंगे।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से स्पीड पोस्ट के ज़रिए भेजा गया धमकी भरा पत्र रीवा के एक सिविल जज की कोर्ट में पहुंचा। हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा कारणों से जज का नाम उजागर नहीं किया है।

पत्र में कहा गया था कि फिरौती की रकम एक सितंबर को शाम 7.45 बजे उत्तर प्रदेश के बड़गड़ जंगल में पहुंचा दी जाए। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, नोट में लिखा था, “अगर जिंदा रहना है तो पैसे देने होंगे।”

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तुरंत एक विशेष जांच दल गठित किया, जिसने संदिग्ध की पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश भेजी गई हैं।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने स्वयंभू संत रामपाल की सजा निलंबित की

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जज को एक रजिस्टर्ड मेल मिला है जिसमें धमकी और 500 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पत्र के आधार पर हमने जाँच के लिए एक टीम गठित की है। एक टीम उत्तर प्रदेश भी भेजी गई है। एक संदिग्ध की पहचान कर ली गई है।

भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा किसी को गंभीर अपराध में झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली से संबंधित है।

यह भी पढ़ें- 302 मंत्रियों में से 174 पर गंभीर आपराधिक मामले