Yogi Model demand in Karnataka: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई। जिसके बाद वहां बवाल मचा है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा अगर राज्य देश विरोधी और सांप्रदायिक ताकतें शांति भंग करने की कोशिश करेंगी तो ऐसे तत्वों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश का’योगी मॉडल’ दक्षिण के राज्यों में भी लागू किया जाएगा। इसके पहले कर्नाटक सीएम ने गुरुवार को अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने के जश्न को रद्द कर दिया था।
कर्नाटक सीएम बोम्मई ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जो मौजूदा स्थिति है वहां के लिए योगी आदित्यनाथ ही सही मुख्यमंत्री हैं। अब अगर ऐसे हालात कर्नाटक में पैदा होंगे तो यहां योगी मॉडल लागू होगा। सीएम बोम्मई बीजेपी और संघ परिवार समर्थकों के एक वर्ग की मांगों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। सरकार ऐसे तत्वों से निपटने के लिए दक्षिणी राज्य में भी सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए बुलडोजर चलवा सकती है।
BJP युवा मोर्चा कार्यकर्ता की हत्या (Murder of BJP Youth Activist)
इसके पहले जिला भाजपा युवा मोर्चा समित के सदस्य प्रवीण दक्षिण कन्नड़ में बीजेपी युवा मोर्चा के एक सदस्य की हत्या के बाद योगी मॉडल लागू करने की मांग बढ़ गई है। इसके पहले मंगलवार की रात को जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की बेल्लारे में उनकी ब्रायलर की दुकान के सामने हत्या कर दी गई था।
मामले की गंभीरता से हो रही जांचः CM बोम्मई
कर्नाटक के सीएम ने कहा कि इस मामले के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें गंभीरता से मामले की जांच कर रही हैं। टीम के कुछ लोगों को केरल भी भेजा गया है। हमें भरोसा है कि दोषियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर उन्हें दंडित किया जाएगा। सीएम बोम्मई ने इस साल के शुरुआत में हुए हर्षा हत्याकांड का उदाहरण देते हुए कहा, ‘कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मामले में ये सरकार कोई समझौता नहीं करेगी।’
पिछले 10 सालों में सांप्रदायिक ताकतों (communal forces) ने उठाए सिर
सीएम बोम्मई ने कहा, ‘राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं। इसको खराब करने वालों को खत्म करने की चुनौतियां हैं और ये चुनौती देश भर के राज्यों में हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कर्नाटक में पिछले एक दशक के दौरान इस तरह की ताकतों ने सिर उठाना शुरू किया है। साल 2014-15 से ऐसे तत्वों की गतिविधियां राज्य में शुरू हुईं और अब तक जारी हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी सरकार के अच्छे कामों पर इस तरह के साम्प्रदायिक मुद्दों का असर पड़ा है। सीएम ने कहा कि हाल के दिनों में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मुद्दों और चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निबटा गया है।
