Punjab Ex DGP Son Death Update News: हरियाणा पुलिस ने पंजाब के पूर्व डीजपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत के सिलसिले में उनके और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पंजाब के पूर्व डीजीपी ने कहा कि मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा। अगर मैं दोषी हूं, तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा, “वह (शम्सुद्दीन चौधरी) एक राजनेता का मोहरा बन गए हैं। मैं किसी से नहीं डरता। अगर आप शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जाते हैं, तो मामला दर्ज करना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने (शम्सुद्दीन चौधरी) जो एक पैराग्राफ पुलिस को दिया, उसे एफआईआर में बदल दिया। मैं इसका स्वागत करता हूं और मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा। अगर मैं दोषी हूं, तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।”

बेटे को खोने से बड़ा दर्द कोई नहीं होता- मोहम्मद मुस्तफा

पूर्व डीजीपी ने आगे कहा, “एक पिता के लिए अपने इकलौते बेटे को खोने से बड़ा कोई दर्द नहीं होता। इस त्रासदी ने मेरे अंदर के सिपाही को जगा दिया है ताकि मैं तुच्छ मानसिकता वालों के खिलाफ खड़ा हो सकूं। बच्चा चाहे कितनी भी गलतियां करे, एक पिता हमेशा उसे दुनिया से बचाता है। फिर भी, कुछ लोगों ने इस स्थिति का फायदा उठाकर तुच्छ राजनीति करने की कोशिश की है। मुझे कोई डर नहीं है, क्योंकि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। क्या आपने कभी किसी पिता को अपने ही बेटे की हत्या करते सुना है।”

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व DGP पर केस कराने वाले शमशुद्दीन चौधरी कौन हैं?

मेरा बेटा नशे का आदी था- पंजाब के पूर्व डीजपी

मोहम्मद मुस्तफा ने कहा, “पंजाब में युवाओं में नशाखोरी बहुत आम है और मैं रोजाना युवाओं द्वारा अपने ही परिवार की हत्या की खबरें पढ़ता हूं। लेकिन क्या आपने कभी किसी पिता, मां, बेटी या बहू को ऐसे अपराध में शामिल होते सुना है? मेरा बेटा 18 साल तक नशे की लत से जूझता रहा। मैं खुद को उन बदकिस्मत पिताओं में गिनता हूं जो इस असहनीय स्थिति का सामना कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “मेरा बेटा 18 साल से नशे का आदी था। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। उसका कई जगह इलाज करवाया। मैं उसे दो-तीन दिन कमरे में बंद रखता था।”

पूर्व डीजीपी के परिवार पर एफआईआर

1985 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी मुस्तफा और सुल्ताना पर उनके बेटे अकील अख्तर की 16 अक्टूबर को हरियाणा के पंचकूला स्थित उनके आवास पर हुई मौत के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। अख्तर की पत्नी और बहन पर भी मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व DGP पर केस कराने वाले शमशुद्दीन चौधरी कौन हैं?