Bihar Election Result 2025: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के एकमात्र विजयी उम्मीदवार को शुभकामनाएं दीं। कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव चुनाव जीत गए। उन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को महज 30 वोटों से हराया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बसपा चीफ मायावती ने कहा, “बिहार विधानसभा के अभी हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट (संख्या 203) पर बी.एस.पी. के उम्मीदवार श्री सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के सभी लोगों को बधाई तथा उनका पूरे तहेदिल से आभार प्रकट।”

पार्टी के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं- मायावती

मायावती ने कहा, “हालांकि वोटों की गिनती बार-बार कराने के बहाने से वहां के प्रशासन व एकजुट होकर सभी विरोधी पार्टियों द्व़ारा बी.एस.पी. उम्मीदवार को हराने का पूरा-पूरा प्रयास किया गया, किन्तु पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं का पूरे समय तक डटे रहने से विरोधियों का यह षडयंत्र सफल नहीं हो सका। इतना ही नहीं बल्कि बिहार के इस क्षेत्र की अन्य सीटों पर भी विरोधियों को कांटे की टक्कर देने के बावजूद बी.एस.पी. उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके, जबकि फीडबैक के अनुसार अगर चुनाव पूरी तरह से फ्री एण्ड फेयर होता तो बी.एस.पी. और भी कई सीटें जरूर जीतती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिससे पार्टी के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आगे और भी अधिक तैयारी के साथ काम करते रहने की जरूरत है।”

मायावती ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, “अन्त में, बिहार विधानसभा के इस चुनाव में अपने खून-पसीने व पूरी लगन से चुनाव लड़ने के लिये बी.एस.पी. के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तकों आदि का तहेदिल से आभार प्रकट तथा आगे बिहार में पूरे जी-जान से लगे रहने का आह्वान ताकि बिहार, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी के सपनों की, ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की धरती बन सके।”

ये भी पढे़ं: बिहार में सरकार गठन का फॉर्मूला तय! कौन मुख्यमंत्री और कितने मंत्री, सब हो गया क्लियर