केरल में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों पर भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने अभी कुछ दिनों पहले कहा था कि अगर हमारे कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह बार-बार हमले हुए तो हम घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे। बीजेपी की तरफ से इस बयान पर केरल के पूर्व गृह मंत्री और सीपीआई(एम) के प्रदेश महासचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने जवाब दिया है। कोडियेरी बालाकृष्णन ने बीजेपी की तरफ से आंख निकालने वाले बयान की चुटकी लेते हुए कहा है कि मैंने अपनी आंखें दान कर रखी हैं, फिर भी अगर बीजेपी वाले मेरी आंखें निकालते हैं तो उसे अस्पताल को जरूर सौंप दें। सीपीएम नेता ने ये बातें अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कही हैं।
https://twitter.com/b_kodiyeri/status/922405215076106240
केरल में लगातार हो रही संघ और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ पार्टी आलाकमान ने केरल की वामपंथी सरकार के खिलाफ पिछले सप्ताह जनरक्षा यात्रा की थी। इसी यात्रा के विषय में बोलते हुए सरोज पांडे ने कहा था कि ‘हमने मार्च की शुरुआत इसलिए की है क्योंकि आने वाले समय में अगर बार-बार हमारे कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह से आंख दिखाने की स्थिति होगी तो हम घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे और यह तय है।’
(cont) karyakartaon ke saath is tarah se aankh dikhaane ki stithi hogi to hum ghar mein ghuske aakh nikaal lenge, tay baat hai: Saroj Pandey
— ANI (@ANI) October 15, 2017
बीजेपी नेताओं के अनुसार अकेले केरल के मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ही 84 संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। बीजेपी की दलील है कि, ‘केरल में बीजेपी को 15 फीसदी वोट मिले थे। राज्य में तेजी से बीजेपी के पैर मजबूत हो रहे हैं, लिहाजा वामपंथी सरकार बौखला गई है।’