Bihar Politics: बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता महेश्वर हजारी ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की तुलना कुत्ते से कर दी। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने मंगलवार को दो दिवसीय विशेष सत्र से पहले उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया था लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था, जिसके बाद माहेश्वर हजारी की ये टिप्पणी आई थी। दरअसल बिहार में 10 अगस्त को सरकार बदलने के बाद विजय कुमार सिन्हा पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा था।

सिन्हा के खिलाफ विपक्षी दलों के 50 से अधिक विधायकों ने अविश्वास नोटिस दिया था। हालांकि, बुधवार को विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा इस्तीफा देने के बाद सदन में अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कहा, ‘कुर्सी ‘पंच परमेश्वर’ है। सभापीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग निर्णय लेंगे।’ इसके पहले उन्होंने कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे और 24 अगस्त को बुलाई गई विधानसभा के विशेष वंदे सत्र की कार्यवाही की जांच करेंगे। जब तक सिन्हा ने इस्तीफा नहीं दिया था तब तक उनके फैसले से एक अनिश्चित स्थिति और संवैधानिक संकट पैदा हो गया था क्योंकि बीजेपी अब विपक्ष में थी।

Deputy Speaker ने विजय सिन्हा पर कसा तंज

सिन्हा के इस्तीफा देने से पहले मंगलवार को जब डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी से स्पीकर विजय कुमार सिन्हा द्वारा उठाए गए स्टैंड के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पीकर सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर एक पागल कुत्ता मुझे काटता है, तो मैं उसे नहीं काटूंगा। मैं केवल इलाज करवा सकता हूं।”

BJP ने किया महेश्वर के बयान पर पलटवार

डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंज ने सीएम नीतीश कुमार को जवाब देते हुए कहा,”अगर नीतीश कुमार अन्य जातियों के नेताओं को गाली देना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा करने के लिए अपनी पार्टी के दलित और पिछड़े नेताओं का इस्तेमाल करने के बजाय खुद आगे आना चाहिए। नीतीश कुमार का राजनीति में इतना नीचे गिरना शोभा नहीं देता।”

ललन सिंह ने मीडिया पर बोला हमला

इस बीच, जनता दल-यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राज्य में बढ़ते अपराध पर रिपोर्टिंग के लिए मीडिया पर निशाना साधते हुए एक और झटका दिया। ललन सिंह ने कहा कि शराबबंदी के कारण मीडिया नीतीश कुमार से खफा है। ललन सिंह ने लखीसराय में एक सभा में कहा, “आज बहुत सारी मीडिया नीतीश कुमार के खिलाफ है। क्या आप जानते हैं क्यों? क्योंकि उन्हें पीने के लिए शराब नहीं मिल रही है। अब मुझे एक बात बताओ, क्या सीएम को राज्य में लोगों के कल्याण या मीडिया के सुखों की देखभाल करनी चाहिए?”