Tina Dabi Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में कलेक्टर टीना डाबी लोगों की शिकायतें सुनती हैं, उनकी फरियादों पर ध्यान देती हैं और एक्शन लेने का आश्वासन भी देती ही रहती हैं। अब ऐसे ही उनके एक जनता दरबार की तस्वीर वायरल हो गई है। उस तस्वीर में टीना डाबी तो बैठी ही हैं, एक फरियादी भी है जो तीन फीट लंबा कागज साथ लेकर आया है। जब पूछा गया तो बोल दिया कि शिकायतों की लंबी फेहरिस्त है, छोटे कागज पर कोई सुनता नहीं।

खुला राज, कहां से आया तीन फीट लंबा कागज

दैनिक भास्कर अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को विष्णु नगर निवासी रमेश कुमार तीन फीट लंबा एक कागज लेकर आया था। वो काफी परेशान था,उसे इस बात का गुस्सा था कि अधिकारी उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे। अब जब उससे पूछा गया कि इतने बड़े कागज पर शिकायत देने का कारण किया है, उसने दो टूक कहा कि छोटे कागजों पर भी ज्ञापन दे रखा है, लेकिन कभी कोई एक्शन नहीं हुआ।

जानें आज का मौसम

क्या शिकायत लेकर आया था फरियादी?

विष्णु के मुताबिक वो अपने इलाके में बढ़ते अतिक्रमण से परेशान है, एक 80 फीट चौड़े इलाके में लोगों ने अपने घरों का निर्माण किया है, सिर्फ 15 फीट का ही रास्ता बचा है। इसके अलावा विष्णु ने बताया कि उसके इलाके में एक सीसी रोड स्वीकृत थी, लेकिन वहां भी अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ति का ही काम किया।

टीना डाबी कौन हैं?

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टीना डाबी 2016 राजस्‍थान कैडर की अफसर हैं। टीना दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने 2018 में, 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर रहे आईएएस अतहर खान से शादी की थी। दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। 2018 में हुई दोनों की शादी काफी सुर्खियां में थी। इसके बाद दोनों के बीच सहमति से हुआ तलाक भी खूब चर्चाओं में था। टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीना देश की सबसे चर्चित आईएएस अफसरों की लिस्ट में शामिल है। इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अक्सर उनकी फोटो और रील्स वायरल होते रहते हैं। अगर टीना डाबी की निजी जिंदगी के बारे में और जानकारी चाहिए तो इस खबरा का रुख करें