भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान पिछले दिनों मिली छुट्टी पर घर जाने के बजाय श्रीनगर एयरबेस पहुंच गए। बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन चार हफ्ते की छुट्टी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिनंदन छुट्टी पर चेन्नई स्थित अपने परिवार के पास नहीं पहुंचे बल्कि उन्होंने श्रीनगर स्थित अपने स्क्वाड्रन के पास जाने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले महीने अभिनंदन ने मिग-21 से पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था।
परिवार के पास जाने के बजाय पहुंचे स्क्वाड्रन: बता दें कि पाकिस्तान से लौटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में पूछताछ व इलाज के बाद डॉक्टरों ने 4 हफ्ते की सिक लीव पर जाने की सलाह दी थी। लेकिन सिक लीव के दौरान ही अभिनंदन के पास परिजनों के पास जाने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने परिवार के बजाय श्रीनगर जाने का फैसला किया। बता दें कि श्रीनगर में ही उनका स्क्वाड्रन है।
मिग-21 से पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया: बता दें कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। लेकिन इस दौरान उनका विमान पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया था, जिसके बाद उन्हें बंदी बना लिया गया था। लेकिन 1 मार्च को ही पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया था।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य आधार पर लिए गए चार हफ्ते के अवकाश के समाप्त होने के बाद एक मेडिकल बोर्ड अभिनंदन की फिटनेस की समीक्षा करेगा। जिसके बाद वायुसेना के शीर्ष अधिकारी यह फैसला करेंगे कि अभिनंदन फिर से लड़ाकू पायलट की भूमिका में आ सकते हैं या नहीं।