पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज (शुक्रवार) वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत वापस आ रहे हैं। इस दौरान वाघा बॉर्डर पर दशकों से चली आ रही है बीटिंग रिट्रीट समारोह में भारत ने सुरक्षा कारणों से आम जनता के प्रवेश को रोक दिया है। बता दें कि पिछले 69 साल में वाघा बॉर्डर पर सिर्फ दो बार बीटिंग रिट्रीट को रद्द किया गया।
अमृतसर के डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लो ने बताया कि एयर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर को रिसीव करने आएंगे। दरअसल, अभिनंदन अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत आ रहे हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट में शुक्रवार को आम जनता का प्रवेश रोक दिया गया है। बता दें कि इसके पहले बीटिंग रिट्रीट समारोह दो बार रद्द हो चुका है। पहली बार यह समारोह तब रद्द हुआ था, जब 26 जनवरी 2001 को गुजरात में भूकंप आया था। बता दें कि इस भूकंप से भारी मात्रा में जन-धन की हानि हुई थी। इसके बाद दूसरी बार बीटिंग रिट्रीट तब रद्द हुई, जब 27 जनवरी 2009 को राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन का लंबी बीमारी के बाद आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया था। बता दें कि वे देश के 8वें राष्ट्रपति थे और उनका कार्यकाल 1987 से 1992 तक रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा पर दोपहर बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के मद्देनजर प्रशासनिक जरूरतों के कारण बीटिंग रिट्रीट समारोह में आम जनता को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैन्य जरूरतों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस समारोह को रद्द नहीं किया है। बता दें कि पाकिस्तान ने 27 फरवरी को अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था, जब वे विमान क्रैश होने के बाद पैराशूट से पाकिस्तानी इलाके में पहुंच गए थे। इसके बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने 28 फरवरी को संसद में ऐलान किया कि उनकी सरकार अभिनंदन को रिहा करेगी।