Indian Air Force Aerial Strike: पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय वायुसेना की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “आईएएफ (IAF) का मतलब भारत के अद्भुत लड़ाके (india’s amazing fighter) भी हैं। जय हिन्द।” बता दें कि मंगलवार को विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने बताया था कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। गौरतलब है कि इस दौरान ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में बंद 14 पाकिस्तानी कैदियों को कड़ी सुरक्षा वाली जेलों में शिफ्ट कर दिया है।

मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। चौतरफा भारतीय वायुसेना की तारीफ का दौर शुरू हो गया। इस दौरान ममता बनर्जी ने भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए उसे इंडियाज अमेजिंग फाइटर्स बताया है। बात दें कि इसके अलावा तमाम राजनीतिक दलों ने भी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए वायुसेना की जमकर तारीफ की। इस दौरान ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में बंद 14 पाकिस्तानी कैदियों को सुरक्षा कारणों से दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया है। बता दें कि हाल ही में पुलवामा हमले के बाद राजस्थान की एक जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या करने की खबर आई थी।

भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए पश्चिम बंगाल के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना वीरता और सत्य का प्रतीक है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद देश में भारी आक्रोश था। इसके बाद कल (मंगलवार) की घटना को कई लोग पुलवामा हमले के बदले के तौर पर देख रहें है।