IAF Strike के बाद पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश करने वाले लड़ाकू विमान F-16 और उसका मुकाबले करने वाले F-16 के बारे में वायुसेना ने जानकारी दी है। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने एडब्ल्यूसीएस (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) रडार से ली गई तस्वीर और दोनों विमानों के बीच हुई जंग की लोकेशन की जानकारी भी दी है।

इसके साथ ही एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने तमाम तरह के आरोपों और कयासों को खारिज करते हुए यह भी कहा कि F-16 के साथ भिड़ंत और उसे MiG बाइसन विमान से मार गिराने के पक्के सबूत होने की बात भी कही।

 

27 फरवरी को हुई थी हवाई जंगः कपूर ने कहा, ‘हमारे पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि पाकिस्तान ने F-16 विमान खोया है। लेकिन सुरक्षा और गोपनीयता के मद्देनजर हम सार्वजनिक नहीं कर सकते। इसमें कोई शक नहीं है कि 27 फरवरी 2019 दो विमानों में हवा में जंग हुई थी। इनमें से एक भारतीय वायुसेना का बाइसन और एक पाकिस्तानी वायुसेना का F-16 है। दोनों को इनके इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और रेडियो ट्रांसक्रिप्ट्स से पहचाना जा सकता है।’

 

National Hindi News, 8 April LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

जिनेवा संधि के तहत छुड़ाए गए थे अभिनंदनः इसी घटनाक्रम में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान चले गए थे। करीब दो दिनों बाद भारत ने उन्हें जिनेवा संधि के तहत पाकिस्तान से छुड़ा लिया था।