राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को वायुसेना का एक प्लेन क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह एक मिग विमान है। इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा किसी पक्षी से टकराने के कारण हुआ। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
10 दिन में खोया दूसरा विमान: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना का जो प्लेन क्रैश हुआ है वह MiG-21 Bison है। इसने नाल एयर बेस से उड़ान भरी थी। हाल के दिनों में भारत ने दूसरा MiG-21 Bison लड़ाकू विमान खोया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है।
रूटीन मिशन था यह विमान : बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, यह विमान अपने रूटीन मिशन पर था। इंडियन एयरफोर्स की ओर से हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
27 फरवरी को पाकिस्तान में क्रैश हुआ था भारतीय मिग : बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद देश में वायुसेना सतर्क है। 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने कश्मीर में घुसकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे वायुसेना ने अपनी मुस्तैदी से फेल कर दिया था। इस कड़ी में वायुसेना का मिग21 बायसन लड़ाकू प्लेन क्रैश हो गया था, लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने काबिलियत से पाकिस्तान का एफ-16 मार गिराया था।