Bihar Vidhan Sabha Chunav Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा। छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है और राम मंदिर-अस्पताल वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मेरे कहने का मतलब ये था कि राम मंदिर बनाना जरूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना जरूरी नहीं है? क्या नौकरियां जरूरी नहीं हैं? क्या शिक्षा जरूरी नहीं है।”

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “आप राम मंदिर को लेकर ही वोट मांगते हो तो मैं मस्जिद पर टिप्णी क्यों करूं। रोजगार के लिए क्या हम ट्रंप को वोट करने जाएंगे। मैं कह रहा हूं कि आप दुनिया में हर जगह मंदिर बनाइए। लेकिन क्या मंदिर से हमारे बच्चों का भविष्य तय हो जाएगा। मंदिर से अगर हमारे बच्चों का भविष्य तय होता है तो मैं चाहता हूं कि 200 मंदिर बिहार में बना डालो।”

सनातन कहने से इंसान नहीं होता- आरजेडी नेता

आरजेडी नेता ने आगे कहा, “आप एक बच्चे का भविष्य तय करके बता दो और आप दिखा दीजिए कि आपने कितने बच्चों का भविष्य उस मंदिर से तय किया है। मुझे ना तो कोई दुख है और ना ही कोई तकलीफ है। मैं कह रहा हूं कि आप बनाओ, भगवान दिल में होते हैं, श्रद्धा में होते हैं। मंदिर में सिर्फ एक मूर्ति होती है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि आप सब कुछ बनाओ, सिर्फ मंदिर ही क्यों बनाओगे। सनातन कहने से इंसान नहीं होता है। हमारे दिनेश भैया कह रहे हैं कि मैं यादव कुल का हूं ही नहीं। भाई आपको 10 साल बाद सनातन याद आया। 10 साल पहले जब आप सिनेमा लाइन में थे और आज भी हैं तो आप मुसलमान कैरेक्टर की फिल्में क्यों करते थे। आपको नहीं करनी चाहिए थी।”

खेसारी लाल यादव ने कहा, “इनसे जब विकास की बात कहेंगे तो ये आपको सीधा मंदिर और मस्जिद लेकर जाएंगे। बेमतलब की बातें करेंगे और उसमें उलझा देंगे। मेरे लिए पवन सिंह ने क्या बोला है, इससे विकास का कोई लेना-देना नहीं है। मेरे लिए रवि भैया क्या बोले हैं इससे विकास का कोई लेना-देना नहीं है। वो हमारी आपस की बाते हैं। आप खेसारी को छोड़िए आपकी सरकार ने जो किया है उस पर चर्चा करें। क्योंकि विषय उस पर है। आप खेसारी लाल को ट्रोल कर रहे हैं। लग रहा है कि छपरा कोई इंटरनेशल चुनाव बन गया है। पूरे बिहार में चुनाव हो रहा है लेकिन हिंदुस्तान में केवल छपरा ही दिख रहा है। मैं किसी से नहीं डरता हूं। मुझे बनाने में जनता का सबसे ज्यादा योगदान हैं। मैं अपनी बदौलत कुछ भी नहीं हूं। मैं आज भी जीरों हूं और राजनीति का ए भी नहीं पता है।”

ये भी पढे़ं: खेसारी लाल यादव बोले- रवि किशन का मरने के बाद का प्रोसीजर बहुत प्यारा है

जनता को बेहतर सरकार चाहिए- खेसारी लाल

भोजपुरी स्टार ने कहा, “जिनको पता है उनसे सलाह लेकर छपरा को बेहतर तो बना सकता हूं। दिनेश भैया कह रहे हैं कि वो सांसद बन कर कुछ नहीं कर पाए, तो तुम विधायक बनकर क्या कर पाओगे। भाई वो प्रधानमंत्री भी बन जाएंगे तो भी कुछ नहीं कर पाएंगे। करने वालों के पास काम होता है और नहीं करने वालों के पास कोई काम नहीं होता है। मैं गरीब का बच्चा होकर भी मैंने खुद को स्टार बनाया। इन सब बातों में जनता का कितना भला है। जनता को बेहतर सरकार चाहिए और बेहतर रोजगार चाहिए। जनता को इनसे लेना-देना है।”

आज कौन-सा मंगलराज है- भोजपुरी स्टार

खेसारी लाल ने कहा, “आप जंगल राज की बात करते हो, 20 साल बीत गए, जो बच्चे 20 साल पहले पैदा हुआ था आज सोचिए उसके मन में भी आपने जंगलराज डाल दिया। इन नेताओं ने इतना जंगलराज बोल दिया कि बाहर के व्यापारी भी आज बिहार में आने से डरते हैं। अभी तो जंगलराज नहीं है, आप अभी बुला लेते। ये कौन-सा मंगल राज है। जीते-जी आपको नर्क देंगे और मरने के बाद गोरखपुर में स्वर्ग की सीढ़ी लगा देंगे। यही इनका फंडा है और इसी पर इनका चुनाव है। मैं कहता हूं कि मुद्दे की बात करिए।”