यूपी में इस समय सुभसपा चीफ ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव जरूर सपा के साथ लड़ा लेकिन उसके तुरंत बाद ही वो एनडीए में शामिल हो गए। जब सुभसपा चीफ एनडीए में शामिल हुए, तब ये कयास लगाए गए कि जल्द ही उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा लेकिन अब तक वो खाली हाथ हैं। गुरुवार को मंत्री पद न मिलने की उनकी टीस एकबार फिर उस समय सामने आ गई, जब बातों ही बातों में उन्होंने कह दिया, “जब तक मैं राजपाट नहीं ले लेता, तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा।”
दरअसल ओम प्रकाश राजभर से होली के त्योहार को लेकर सवाल किया गया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हम होली नहीं बनाते क्योंकि जब से हमने इतिहास को पढ़ा है कि भर जाति का राज्यपाट होली के दिन ही छीना गया…जब इस देश में 585 राजा हुआ करते थे, तब 165 अकेले भर राजा थे यह इतने मस्त हो गए होली के दिन कि इनको ‘पिला-खिला’ करके इनका राजपाट छीन लिया गया। जब मैंने इतिहास को पढ़ा चाहे वह वह गजेटियर हो, आईने अकबरी हो, भारतीय संविधान हो.. जो भी इतिहास मैंने पढ़ा उस दिन से मैं होली नहीं मानता।”
इसके बाद रिपोर्टर ने ओम प्रकाश राजभर से पूछा कि क्या उनको भी डर है कि होली मनाएंगे तो राजपाट ले लिया जाएगा तो उन्होंने कहा, “मुझे डर नहीं है, जब तक मैं राजपाठ नहीं ले लेता, तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा।”
कब तक मंत्री बनेंगे राजभर?
ओम प्रकाश राजभर से जब सवाल किया गया कि आप कब मंत्री बनने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “देखिए हम वंचित, शोषितों को जागते रहते हैं… कल भी मैं अंबेडकर नगर में था, आज हमारा सोनभद्र कार्यक्रम था लेकिन कुछ काम की वजह से मैं वहां नहीं जा सका। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और नौकरी के लिए लड़ते हैं कि जिनको हिस्सा नहीं मिला 75 साल में उनको हिस्सा कैसे मिले उनको जगाना है।