सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद शाहजहांपुर में मीडिया से बातचीत में बसपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “यह केवल वे ही बता सकते हैं जो अटकलें लगा रहे हैं…मैंने जेल में किसी से मुलाकात नहीं की। मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी…इसलिए, मैं पांच साल से पूरी तरह से संपर्क से बाहर हूं…”
आजम खान के बसपा में जाने के कयासों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “मोहम्मद आजम खान चाहे सपा में रहें या बसपा में जाएं, सपा-बसपा दोनों की 2027 में हार का मातम तय है।”
बदले की राजनीति से जुड़े सवाल पर क्या बोले आजम खान?
मीडिया ने जब आजम खान से बदले की राजनीति से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा, “बदले की राजनीति तभी शुरू होती है जब मैंने किसी को नुकसान पहुंचाया हो। मैंने अपने दुश्मनों के साथ भी अच्छा व्यवहार किया है। कोई यह दावा नहीं कर सकता कि मैंने किसी के साथ अन्याय किया है।”
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के “सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ मुकदमे वापस ले लेंगे” वाले बयान पर उन्होंने कहा, “मैं क्या कह सकता हूं?”
‘सपा के लिए खुशी की बात आजम रिहा हो गए’
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर की। अखिलेश यादव ने कहा, “मैं अदालत का आभार व्यक्त करता हूं। हम समाजवादियों को विश्वास था कि न्याय होगा। हम उम्मीद करते हैं कि अब बीजेपी वाले कोई और झूठा मुकदमा दर्ज ना करें। एक अधिकारी को बार-बार सेवा विस्तार दिया जा रहा था। यह समाजवादियों के लिए खुशी की बात है कि वह रिहा हो गए हैं।”
शिवपाल यादव ने क्या कहा?
शिवपाल यादव ने कहा, “आजम खान को सरकार ने झूठे मामलों में फंसाया था। हालांकि, अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है और मामलों में राहत प्रदान की है। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का स्वागत करता हूं। उनके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए गए थे। समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।”
वैसे बीजेपी ने भी आजम की रिहाई पर प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सीतापुर जेल से रिहा होने पर कहा, “उनकी रिहाई हुई है तो कोर्ट का जो निर्णय होगा उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। इसमें भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा ने न उन्हें जेल भेजवाया और न उन्हें छुड़वाया। ये कोर्ट की प्रक्रिया है ये उन्हें समझने दे।”
यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी अब किसी दूसरे झूठे केस में ना फंसा दे’, आजम की रिहाई पर बोले अखिलेश