उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर को लेकर शुरू हुए बवाल के बीच अब ‘आई लव बुलडोजर’ का पोस्टर लखनऊ में लगा दिया गया है। पोस्टर में ‘आई लव योगी आदित्यनाथ जी’ भी लिखा गया है।
उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर को लेकर काफी बवाल बीते दिनों में हो चुका है। इसे लेकर बरेली में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया था। आरोपों के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के लोगों के पथराव करने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
लखनऊ में भाजपा युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने जब ‘आई लव बुलडोजर’ का पोस्टर लगाया तो यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अमित त्रिपाठी बीजेपी युवा मोर्चा, लखनऊ में महामंत्री हैं।
कानपुर से शुरू हुआ था विवाद
‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर विवाद 4 सितंबर को कानपुर के रावतपुर में बारावफात (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) के जुलूस के दौरान शुरू हुआ। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बैनर लगाया था जिस पर लिखा था ‘आई लव मोहम्मद’। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और कहा कि बारावफात के जुलूस में यह नई परंपरा शुरू की जा रही है।
इस दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया जिसे लेकर विवाद बढ़ गया।
‘बरेली का मौलाना भूल गया शासन किसका है…’
कई राज्यों में हुए प्रदर्शन
इसके बाद उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के कई राज्यों- उत्तराखंड, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में बड़ा बवाल हुआ था। पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर व कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बवाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त रुख दिखाया है।
बरेली में जुमे की नमाज पढ़ने आई भीड़ ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा, “आपने देखा होगा कल बरेली के अंदर… वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। वह मानता था कि धमकी देंगे और हम जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा जाम नहीं होगा, कर्फ्यू भी नहीं लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी।”