I Love Muhammad Row: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर बवाल के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 2,000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, आई लव मोहम्मद कैंपेन के समर्थन में उनके विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद बरेली में अराजकता फैल गई थी।

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जिनके नाम मौलाना तौकीर रजा, सरफराज पुत्र सलीम, मनीफुद्दीन पुत्र जरीफुद्दीन, अजीम अहमद पुत्र नसीम अहमद, मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद जायद, रिहान पुत्र राजू, मोहम्मद सरफराज पुत्र शमीम हैं। पुलिस ने स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की और पुलिस पर पत्थरों से हमला किया। भारी मात्रा में पत्थर और चट्टानें बरामद की गई हैं, ब्लेड, पिस्तौल और कारतूस, और टूटी कांच की बोतलें जिनसे पेट्रोल की गंध आ रही है। आगे की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल और तकनीकी खुफिया जानकारी का इस्तेमाल सभी शामिल लोगों की पहचान करने के लिए किया जाएगा।”

बरेली के डीएम ने बरेली बवाल पर क्या बताया?

बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने कहा, “हमें उनकी योजना के बारे में पता चला, हमने उन्हें बताया कि शहर में बीएनएसएस धारा 163 लागू कर दी गई है और बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना चाहिए। हम उनके प्रतिनिधियों नदीम और नफीज के साथ नियमित संपर्क में हैं। नदीम कुछ दिन पहले हमारे कैंप कार्यालय में आए थे और हमने उनके साथ एक मीटिंग की और उन्हें सभी कानूनी पहलुओं के बारे में बताया। उनके जाने तक वह आश्वस्त हो चुके थे। एक दिन बाद, मौलाना (मौलाना तौकीर रजा खान) नदीम के साथ हमारे कैंप कार्यालय आए और मैंने, कैप्टन के साथ, उन दोनों के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्हें बताया कि बीएनएसएस धारा 163 लागू है और बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: कहां से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर पर विवाद

डीएम ने आगे कहा, “हमें अगले दिन तक उनकी ओर से लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया का आश्वासन दिया गया। हमारी पिछली बैठक के एक दिन बाद, हमें नदीम और नफीज द्वारा साइन किया गया एक पत्र मिला कि वे अपनी योजना पर आगे नहीं बढ़ेंगे। अगली सुबह, मौलाना तौकीर रजा खान ने एक वीडियो मैसेज जारी किया जिसमें कहा गया था कि साइन किया गया कागज और बाकी सब कुछ फर्जी है और वे अपनी शुरुआती योजना के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे। जैसे ही जुमे की नमाज खत्म हुई, 80-90% लोग अपने घरों को लौट गए क्योंकि हमने पहले ही एक फ़्लैग मार्च निकाला था और यह संदेश देने की कोशिश की थी कि बीएनएसएस की धारा 163 लागू है। कुछ लोग नमाज के बाद वहीं रुक गए और इकट्ठा होकर इस्लामिया इंटर कॉलेज की ओर जाने की कोशिश की। जब उन्होंने कानून अपने हाथ में लेने और शांति भंग करने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग किया।”

आने वाली पीढ़ियां दंगे भूल जाएंगी- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पहले जब भी त्योहारों का मौसम आता था, हिंसा शुरू हो जाती थी। कभी-कभी लोग अपनी बुरी आदतें नहीं छोड़ पाते। इसलिए, उनके लिए ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ करने की जरूरत है ताकि हम उनकी बुरी आदतों को सुधार सकें। आपने कल बरेली में यह देखा होगा। मौलाना (मौलाना तौकीर रजा खान) भूल गए कि किसकी सरकार सत्ता में है और उन्होंने सोचा कि वह धमकी दे सकते हैं और सड़कें बंद कर सकते हैं। हमने कहा था कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू। लेकिन हम आपको ऐसा सबक सिखाएंगे कि आपकी आने वाली पीढ़ियां दंगे भूल जाएंगी। 2017 के बाद, हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया, लेकिन ऐसे अवरोधों से उनकी समझ में आने वाली भाषा में बात की गई और उन्हें दंडित भी किया गया। उत्तर प्रदेश की विकास कहानी यहीं से शुरू होती है।”

ये भी पढे़ं: आई लव मोहम्मद: ‘पिछले साल भी बैनर लगाया था तब…’, FIR में नामजद कानपुर के लोगों का सवाल