Delhi News: दिल्ली के करोल बाग में शुक्रवार को विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई थी। इसमें एक 25 साल के धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब कर्मचारी और कस्टमर शोरूम के अंदर थे। सिंह लिफ्ट के अंदर मृत मिले थे। अपनी मौत से कुछ वक्त पहले ही धीरेंद्र ने अपने भाई वीरेंद्र को व्हाट्सएप मैसेज भेजा था।

सिंह ने शाम 6.51 बजे लिखा, ‘भैया, हम लिफ्ट में फंस गए हैं और भैया, सांस फूल रहा है, कुछ करो।’ शाम 7.03 बजे उसने फिर वीरेंद्र को फोन किया और कहा- दम घुट रहा है भैया, बचा लो। तब से सिंह को की गई सभी कॉलों का जवाब नहीं मिला। पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह कपड़े खरीदने के लिए शोरूम में आए थे और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले थे।

यूपीएससी की तैयारी कर रहा था धीरेंद्र

पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस का पोस्टग्रेजुएशन का स्टूडेंट था और सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। उसने यूपीएससी-प्री भी क्लियर कर लिया था। डीएफएस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शाम 6.45 बजे आग लगने की जानकारी मिली। आग पर काबू पाने के लिए 13 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और करीब 90 कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक ही घर से 4 शव बरामद

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सिंह को लिफ्ट में पाया गया। उन्हें राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उनका शव सुबह करीब 3 बजे बरामद किया गया। ऐसा संदेह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है।’ इतना ही नहीं पुलिस ने यह भी बताया कि शनिवार को एक और शव मिला।

मृतक की पहचान पवन गौतम के तौर पर हुई। वह लैब टेस्टिंग एमटीएस के तौर पर काम करता था और राजेंद्र नगर में किराए पर रहता था। उसके दोस्तों ने बताया कि वह शादीशुदा था। गौतम की मौत की खबर सबसे पहले उनके एक करीबी दोस्त राहुल को मिली। इसके बाद राहुल ने दिल्ली में अपने दो अन्य दोस्तों लोकेश कुमार और भारत भूषण को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

लोकेश सबसे पहले अस्पताल पहुंचे और स्टाफ ने उनसे शव की पहचान करने को कहा। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , ‘मैंने उसे सिर्फ उसके जूतों से पहचाना। बाकी सब कुछ जला हुआ था।’ अधिकारियों को शक है कि दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगी। माना जा रहा है कि आग तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई और इमारत में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकालना पड़ा। घटना की एफआईआर करोल बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है। लिफ्ट में फंसने से UPSC की तैयारी कर रहे युवक की मौत