बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह अब आरजेडी में नहीं हैं और अब उस दल के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई लोग जुड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने जुलाई में पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मेरे पिता ने कहा था हमें स्मार्ट शहरों की नहीं, स्मार्ट गांवों की जरूरत है। इसलिए मैं स्मार्ट गांव बनाकर देने का काम करेंगे और इसलिए लड़ जाऊंगा, मर जाऊंगा।”
आरजेडी नेता और छोटे भाई तेजस्वी यादव के डांस वाले वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने कहा, “अगर किसी का मन नाचने का कर रहा है तो वह क्या रूक जाएगा? कई बार मैं बांसुरी बजाता हूं।”
बिहार में जल्द होने हैं चुनाव
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। उससे पहले विपक्षी दलों ने राज्य में Special Intensive Revision (SIR) को एक बड़ा मुद्दा बना लिया है।
जाति जनगणना और बिहार SIR को लेकर क्या बोली दरभंगा की जनता?
तेज प्रताप ने पांच दलों के साथ किया था गठबंधन
पिछले महीने तेज प्रताप यादव ने पांच दलों के साथ गठबंधन किया था। इन दलों में विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी शामिल हैं।
माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।