हैदराबाद में एक स्थानीय टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) नेता पर एक युवक को पीटने और उसकी बाइक जलाने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीआरएस नेता युवक के ‘नमस्ते’ ना कहने पर पहले उसके साथ पहले हाथापाई की और फिर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीआरएस नेता पुलिस के सामने अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है।

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

क्या है मामला: जुबली हिल्स पुलिस के मुताबिक रहमत नगर में पान की दुकान चलाने उमाकांत ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह दुकान से वापस लौट रहा था तो रास्ते में स्थानीय टीआरएस नेता अरुण कुमार (35) ने उसे रोका और बहस करने लगा कि तुमने मुझे ‘नमस्ते’ क्यों नहीं किया? उमाकांत के मुताबिक इसके बाद नशे में धुत टीआरएस नेता ने चाकू निकालकर उसे धमकाते हुए बाइक में आग लगा दी।

उमाकांत की बाइक क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंची लेकिन उस वक्त भी अरुण और उनके साथी आक्रामक मूड में थे। अरुण के समर्थकों को पुलिस की मौजूदगी में भी बहस और गंदी भाषा का इस्तेमाल करते रहे। इस दौरान अरुण के समर्थक मारपीट पर उतर आए लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। लेकिन इस बीच टीआरएस नेता के समर्थक पुलिस को गालियां देने लगे। फ़िलहाल उमाकांत की शिकायत पर आईपीसी की धारा 506, 323 और 435 के तहत अरुण और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का वीडियो वायरल हो गया है और कुछ लोगों ने इसे टीआरएस पार्टी को भी टैग किया है।