अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी छूने के बाद हैदराबाद के समन्यू पोथूराजू ने एक और रिकॉर्ड अपने खाते में दर्ज करा लिया। उन्होंने महज 8 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट कोसियूजको पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की।
12 दिसंबर को हासिल की सफलता
पोथूराजू ने यह सफलता 12 दिसंबर को हासिल की। उनकी टीम में उनकी मां लावण्या और बहन समेत कुल 5 लोग शामिल थे। पोथूराजू ने एएनआई को बताया कि वे अब तक चार पहाड़ चढ़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में भी बताया। पोथूराजू ने कहा, ‘‘अब मैं जापान में माउंट फूजी पर चढ़ाई करूंगा। मेरा ख्वाब आसमां को छूने का है। इस वजह से मैं बड़ा होकर एयरफोर्स अफसर बनना चाहता हूं।’’
तेलंगाना के हैंडलूम को प्रमोट करना मकसद
पोथूराजू की मां लावण्या ने बताया कि राज्य के हैंडलूम कारोबार को प्रमोट करने के मकसद से उन्होंने चढ़ाई से पहले तेलंगाना हैंडलूम में बने कपड़े पहने थे। उन्होंने बताया, ‘‘किसी भी कार्यक्रम के लिए हमारी टीम एक मकसद तय करती है। हमारी टीम का मानना है कि किसी भी काम को करने के लिए कोई न कोई मकसद जरूर होना चाहिए। इसके बिना कुछ भी सफल नहीं होता। ऐसे में इस बार हमने हैंडलूम के बुनकरों को प्रमोट करने का फैसला किया था।’’
अप्रैल में फतह किया था अफ्रीका
जानकारी के मुताबिक, पोथूराजू ने अप्रैल 2018 में अपनी पूरी टीम के साथ तंजानिया के माउंट किलिमंजारो की उहूरू चोटी फतह की थी। यह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है। उन्होंने समुद्र तल से 5,895 मीटर ऊंची इस चोटी पर 2 अप्रैल 2018 को तिरंगा फहराया था।

