ताजनगरी में पत्नी द्वारा तलाक का नोटिस भेजे जाने से परेशान थाना जैतपुर कस्बे के सर्राफा कारोबारी ने खुदकुशी कर ली। बुधवार को उसका शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया। उसने चार पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें खुदकुशी की वजह पत्नी का नाराज होकर मायके चले जाना बताई गई है। जानकारी के अनुसार जैतपुर के सर्राफा कारोबारी अमित जैन (32) की शादी डेढ़ साल पहले मैनपुरी की रहने वाली ज्योति के साथ हुई थी। अक्तूबर में ज्योति मायके चली गई। अमित उसे विदा कराने के लिए गए थे, लेकिन वह नहीं आई। और 27 दिसंबर को अदालत के जरिए ज्योति ने तलाक का नोटिस पति को भेज दिया। इसके बाद सुलह समझौते के लिए पंचायत भी हुई पर कोई हल नहीं निकला। वहीं तलाक के नोटिस के बाद से अमित परेशान रहने लगा।
बुधवार सुबह 11 बजे उसने परिजनों के साथ चाय पी थी। उसके बाद अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब परिजन उसके कमरे की ओर गए तब पंखे से अमित का शव लटकते हुए देखा, जिसे देखते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही अमित की पत्नी और ससुरावाले भी जैतपुर पहुंचे। वहीं आत्महत्या की जानकारी मिलने पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अमित के शव को फंदे से नीचे उतारा। उसकी जेब से चार पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबध में इंस्पेक्टर जैतपुर रोहनलाल ने बताया कि सुसाइड नोट को सील कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
नहीं रुक रहे तीन तलाक के मामले, खत में लिखकर तोड़ दिया रिश्ता : तीन तलाक पर कानून बनने की प्रक्रिया संसद में चलने के बावजूद ताजनगरी में ऐसे मामले में सामने आ रहे हैं। एक पति ने मायके में रह रही पत्नी को खत में तीन तलाक लिखकर भेज दिया। पीड़ित पत्नी ने एसएसपी आफिस में प्रार्थनापत्र दिया। मामले में महिला थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। थाना खंदौली क्षेत्र की रहने वाली महिला काल्पनिक नाम (रूबीना) का निकाह 2014 में मथुरा के रहने वाले युवक से हुआ था। पति एक फैक्टरी में ठेकेदारी करता है। महिला का आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुरालवाले उसका उत्पीड़न करते हैं। जेठ उस पर बुरी नजर रखता है। इस बारे में पति को बताया। मगर, उसने बात को अनसुना कर दिया।
इससे जेठ की हरकतें और बढ़ गर्इं। इस कारण वह काफी समय से मायके में रह रही है। 20 दिन पहले घर पर एक पत्र आया। इसमें पति ने तीन तलाक के बारे में लिख रखा था। बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी आफिस में प्रार्थना पत्र दिया। मगर, एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। उसने इस बारे में सीओ कोतवाली ए कादिर से शिकायत की। सीओ ने बताया कि महिला ने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत की है। मामले की जांच महिला थाना को दी गई है। जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।