महाराष्ट्र में एक पति ने अपनी पत्नी का सिर्फ इस वजह से मर्डर कर दिया क्योंकि उसने पति के लिए चाय- नाश्ता तैयार करने से मना कर दिया था। वहीं पति ने पत्नी को मारने के बाद खुद पुलिस को इस बात की जानकारी दी और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला कोल्हापुर जिले में शिरोल तहसील के कुरूंदवाड का है। जहां 49 वर्षीय रमेश गायकवाड़ ने अपने पत्नी मंगल से चाय नाश्ता मांगा लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। जिसके बाद गुस्से में पति रमेश ने पत्नी मंगल की नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद पुलिस के पास आया और पूरी बात बताते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

National Hindi News Today Live: पढ़े आज के बड़े अपडेट्स

छोटी- छोटी बात पर होती थी लड़ाई: इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी पति रमेश गायकवाड़ और पत्नी मंगल हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करते थे। ऐसा ही कुछ घटना के दिन हुआ। शनिवार को रमेश का व्रत था इसलिए शाम को उसने पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। जिससे दोनों की बीच बहस हो गई। बहस से नाराज मंगल अपना सामान पैक कर मायके जाने की बात बोल घर से चली गई। मंगल बस स्टॉप पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी इतने में रमेश वहां पहुंचा और घर चलने के लिए कहा।

 

घर पर फिर हुई बहस: पुलिस ने बताया कि घर वापस आने के बाद पत्नी मंगल ने पति को काफी भला बुरा कहना शुरू कर दिया। जिससे पति को गुस्सा आ गया और उसने नायलोन की रस्सी से उसका गला घोंट दिया।