HSSC Group D Answer Key 2018: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) मंगलवार (20 नवंबर) को ग्रुप डी 2018 की भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजियां (आंसर-की) जारी कर सकता है। अभ्यर्थी इनके जारी होने के बाद एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। अगर अभ्यर्थियों को लगता है कि इनमें कुछ त्रुटियां हैं या ये गलत जारी हुई हैं, तो वे उस संबंध में अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। अगर आपको इस बाबत दिक्कत आ रही है, तो वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी की मदद लें।

अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि आंसर-की मंगलवार को जारी होंगी। पर वह किस समय आएंगी, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई गई। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि यह दोपहर तक जारी हो सकती हैं। आपको बता दें कि आयोग ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करा चुका है। ये परीक्षाएं 10, 11, 17 और 18 नवंबर को हुई थीं, जबकि आखिरी परीक्षा शाम साढ़े चार बजे खत्म हुई थी।

एग्जाम के बाद परीक्षार्थियों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चारों पेपरों में प्रश्न एक-दूजे से मिलते-जुलते ही पूछे गए थे, जबकि कुछ सवाल हू-ब-हू वही थे। हालांकि, इस बात का कोई प्रमाण सामने नहीं आया। पर अगर पेपर की कठिनाई के संबंध में बात करें तो अभ्यर्थियों ने पेपर को उम्मीद के मुकाबिक ठीक-ठाक बताया।