उत्तर प्रदेश के शहर मथुरा में मंगलवार को रिफाइनरी में आग लगने से कई लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हैं वहीं 8 और भी लोग चपेट में आए हैं। तुरंत घटना की जानकारी लगने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हालात का जायज़ा लेने के निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा तब हुआ जब ABU प्लांट को अंतिम शटडाउन के बाद चालू किया गया। फर्नीचर में विस्फोट होने से आग लग गई। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया। घटना थाना रिफाइनरी क्षेत्र में हुई है।
क्या जानकारी है?
मथुरा रिफाइनरी की पीआरओ रेणु पाठक का कहना है कि एबीयू प्लांट में मामूली आग लग गई थी। 8 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। तीन लोगों को अपोलो अस्पताल और पांच लोगों को रिफ़ाइनरी अस्पताल भेजा गया है। सभी की हालत सामान्य है। रेणु पाठक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मथुरा रिफाइनरी में पिछले डेढ़ माह से रखरखाव के लिए काम बंद था और आज कार्य शुरू किया गया, तभी रिफाइनरी के मुख्य संयंत्र से संबंधित ‘एवीयू यूनिट’ में एक धमाके के साथ आग लग गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब एक दर्जन लोग प्रभावित हो गए, जिनमें से आठ कर्मचारियों को झुलसने के कारण पहले रिफाइनरी के ही अस्पताल में उपचार देने का प्रयास किया गया और उनमें से तीन कर्मचारियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया है।
IOCL Refinery Fire: इंडियन ऑयल रिफाइनरी में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पाठक ने बताया कि एक कर्मचारी के बारे में जानकारी मिली है कि वह पचास प्रतिशत जला है, दो अन्य लगभग बीस प्रतिशत जले हैं। उन्होंने बताया कि पांच लोगों का फिलहाल मथुरा रिफाइनरी के ही अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। रिफाइनरी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि अब मथुरा रिफाइनरी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी प्रबंधन ने घटना के कारणों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं।