मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, यहां एक प्रेमिका अपनी प्रेमी की शादी के मौके पर पहुंच गई और वहां जमकर हाईवोल्टेड ड्रामा हुआ। जब लड़के का विवाह रीति रिवाज के साथ अंदर हो रहा था तो वह बाहर गेट पर खड़े होकर बाबू-बाबू चिल्ला रही थी। विवाह के आयोजको ने सख्त हिदायत दी थी कि किसी भी हाल में गेट नहीं खुलना चाहिए, जिसके चलते वह मुख्य द्वार के बाहर से ही आवाज लगाती रही। इस बीच पुलिस को सूचना मिली तो वह जानकारी जुटाने के इरादे से पहुंची औऱ लड़की को अपने साथ लेकर गई।
लड़की का दावा है कि जिस लड़के की शादी हो रही है वह उसके साथ पिछले तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंगामा कर रही लड़की कानपुर की रहने वाली है जबकि युवक होशंगाबाद का ही है, दोनों भोपाल में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।
काफी हंगामे के बाद मौके पर पुलिस महिला टीम के साथ पहुंची और वहां से युवती को लेकर गई। युवती ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस के सामने रखी, स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लड़की से पूछा कि अगर वह शिकायत करना चाहे तो कर सकती हैं, हम उचित कार्रवाई करेंगे।
चूंकि मामला लिवइन रिलेशनशिप का था इसलिए लड़की ने शिकायत करने से इनकार कर दिया औऱ भोपाल के लिए रवाना हो गई। युवती का आरोप है कि लड़के ने कभी किसी और लड़की से शादी नहीं करने का वादा किया था और आज बिना किसी जानकारी के किसी और के साथ शादी कर रहा है।
लड़की को आखिरी समय में लड़के के किसी और के साथ शादी के बंधन में बंधने की जानकारी मिली थी। लिहाजा वह दौड़ते हुए शादी स्थल पर पहुंची लेकिन पहले से हिदायत के साथ तैनात वहां लोगों ने युवती को अंदर जाने ही नहीं दिया।