राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 4 महिलाओं समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 8 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

राजस्थान के भरतपुर में आगरा-जयपुर हाईवे पर यूपी रोडवेज की बस आगे चल रही ट्रक से जाकर भीड़ गई। दुर्घटना के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हलैना बस स्टैंड के पास एक यूपी नंबर की बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

4 लोगों की मौके पर ही हो गई मौत

एक्सीडेंट की वजह से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स ने 3 और घायलों को मृत घोषित कर दिया। अभी 8 लोगों का इलाज चल रहा है। मृत लोगों में से 4 महिलाएं हैं।

ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा

मामले को लेकर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना बस चालक की गलती की वजह से हुआ है तभी तो वो मौके से फरार हो गया है। या तो बस चालक नशे में था या फिर उसे झपकी आ गई। दुर्घटना के बाद बस को क्रेन की मदद से फिलहाल हाईवे से हटा दिया गया है। जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है।