Kosmos Hospital Fire News: दिल्ली के कड़कड़डूमा के कॉसमॉस अस्पताल में शनिवार दोपहर को आग लगने से हड़कंप मच गया। उस आग की चपेट में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए। आनन-फानन में 11 मरीजों को शीशा तोड़कर बाहर निकला गया, गनीमत यह रही कि अस्पताल प्रशासन ने समय रहते ऑक्सीजन सिलेंडर को भी बाहर निकाल लिया वरना बड़ा विस्फोट हो सकता था।
कॉसमॉस अस्पताल में कैसे लगी आग?
इस हादसे में अमित नाम के शख्स की मौत हो गई है जो हाउसकीपिंग स्टाफ में काम करता था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अस्पताल में जब आग लगी, अमित ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, इस वजह से दम घुटने से उसकी जान चली गई।
आग लगने के तुरंत बाद मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां भेजी गई थीं। काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया, अभी के लिए हालात नियंत्रण में हैं और मरीजों को भी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है।
किस वजह से लोकप्रिय कॉसमॉस अस्पताल?
जानकारी के लिए बता दें कि जिस कॉसमॉस अस्पताल में आग लगी है, वो जॉइंट रिप्लेसमेंट और ट्रॉमा मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है। दूर-दूर से यहां मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं, बड़ी बात यह है कि इस अस्पताल में भीड़ भी हमेशा ज्यादा रहती है। इसी वजह से जब आग लगी तो सभी चिंतित हो गए।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
अब यह कोई पहली बार नहीं है जो दिल्ली में किसी अस्पताल में आग लगी हो। इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लोगों ने अपनी जान तक गंवाई है। कई मौकों पर प्रशासन की लापरवाही तो कभी-कबार नियमों की अनदेखी की वजह से भी ऐसी आग लग जाती है। अब इस मामले में क्या हुआ, इसकी जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में भारी बारिश के बाद दीवार गिरी