केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात कर भोपाल जेल से सिमी के आतंकियों के भागने की घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है। इस बीच भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी के 8 आतंकियों की तलाश के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। भोपाल के आसपास के जिलों के थानो को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस मुख्य सड़कों पर हरेक वाहन की सघन तलाशी कर रही है। स्थानीय पुलिस की मदद से तड़के से ही जेल के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया लेकिन आतंकियों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजधानी के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर पुलिस का पूरा फोकस राजधानी से सटे रायसेन जिले पर है। यहां मंडीदीप, खरबई और सलामतपुर में पुलिस का भारी अमला फरार आतंकियों की तलाश कर रहा है।
पुलिस को आशंका है कि आतंकी राजगढ़ जिले की तरफ भागे होंगे। इसके चलते राजगढ़ के कुरावर, नरसिंहगढ़ और ब्यावरा में भी सर्च अभियान शुरू किया गया है। राज्य सरकार ने सिमी के फरार आतंकियों की सूचना देने पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इस बीच सरकार ने कार्रवाई करते हुए जेल के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जेल की डीजी संजय चौधरी के मुताबिक, एडीजी जेल को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एडीजी इस बात की जांच करेंगे कि कहीं जेल में सुरक्षा में कोई खामी तो नहीं थी। उन्होंने बताया कि ये सभी आतंकी अंडर ट्रायल थे।

भोपाल सेन्ट्रल जेल से फरार सिमी के आतंकी (फोटो-स्क्रीनशॉट)

वीडियो देखिए: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी

सिमी के ये आतंकी सोमवार की तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच जेल तोड़कर फरार हो गए थे। इसके लिए उनलोगों ने एक गार्ड को गले में फंदा डालकर मार डाला। हालांकि, जेल से फरार होने के कुछ ही देर बाद ही जेल और पुलिस विभाग को इसकी जानकारी मिल गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि फरार आतंकियों की पहचान अमजद, जाकिर हुसैन सिद्दीक, मोहम्मद सालिक, मुजीब शेख, मेहबूब गुड्डू, मोहम्मद खालिद अहमद, अकील और माजिद के तौर पर हुई है।

Read Also-गार्ड की हत्याकर भोपाल सेन्ट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकी फरार, 5 जेलकर्मी निलंबित