मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेन्ट्रल जेल में बंद स्टूडेन्ट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 8 सदस्य जेल तोड़कर फरार हो गए हैं। सिमी सदस्यों ने जेल के एक गार्ड की हत्या कर इस घटना को अंजाम दिया है।दिवाली की रात जेल से फरार होने से पहले कैदियों ने हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए। इस घटना के बाद राज्य के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जेल के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, तड़के तीन से चार बजे के बीच जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी के आठ सदस्यों ने बैरक तोड़ने के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी। इसके बाद जेल में ओढ़ने के काम आने वाली चादर की मदद से कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए।

यहां देखें- मुठभेड़ का वीडियो

फरार होने वालों में शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल हैं। भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी के आठ सदस्यों का सुराग देने पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि इंदौर से गृह मंत्रालय को एक खुफिया रिपोर्ट भी मिली थी, जिसमें जेल ब्रेक की आशंक जताई गई थी। इस खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके चलते सिमी के सदस्य बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से जेल से फरार हो गए।

Read Also- कश्मीर: पाकिस्तान सेना ने आरएस पुरा और सुचेतगढ़ सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन