केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नारे ‘चौकीदार चोर है’ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कि चौकीदार चोर नहीं बल्कि प्योर है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार फिर से चौकीदार का प्रधानमंत्री बनना श्योर है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष बिना वजह राफेल मुद्दे को तून देने में लगा हुआ है। बता दें कि राफेल डील के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं।

दरअसल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मुरादाबाद में आयोजित पांच लोकसभा सीटों के सेक्टर प्रमुखों की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश का चौकीदार चोर नहीं, प्योर है, उसका अगली बार प्रधानमंत्री बनना श्योर है और यही देश की हर समस्या का क्योर है।’ इस दौरान उन्होंने राफेल मुद्दे पर कहा कि हमारी सरकार देश की सेना को मजबूत करना चाहती है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल बेवजह के दावों को तूल देकर उसका मनोबल तोड़ने का काम कर रही है।

मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी पार्टी के पास बीजेपी जैसी विचारधारा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 1980 में बनी और पहली बार दो सीटें मिली थीं। तब राजीव गांधी ने दो सीटों का मजाक उड़ाया था। लेकिन आज कार्यकर्ताओं की बदौलत आज़ादी के बाद पहली बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को चोर कहने वालों को जनता सबक सिखाएगी।