Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने सोलापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने दरवाजे पूरी तरह खोल दिए तो शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण के अलावा उनकी पार्टियों में कोई नहीं बचेगा। बता दें कि हाल ही में एनसीपी और कांग्रेस के कई नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल हुए हैं।
क्या बोले अमित शाह: रविवार को सोलापुर में अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से आए तीन और नेताओं का स्वागत है। इसके बाद शाह ने कहा कि अब तक कई नेता हमारी पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं ऐसे में अगर चुनाव से पहले हम अपने दरवाजे पूरी तरह खोल दें तो शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण को छोड़कर उनके दलों में कोई नहीं बचेगा। गौरतलब है कि अमित शाह कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे के क्षेत्र सोलापुर में बोल रहे थे। शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होने वालों में उस्मानाबाद के एनसीपी नेता रणजगजीत सिंह, कोल्हापुर के पूर्व एनसीपी सांसद धनंजय महादिक और मान-खटाव से कांग्रेस विधायक जयकुमार गौर शामिल हैं।
National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
सीएम फडणवीस की चुनावी यात्रा: महाराष्ट्र में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से शुरू ‘महाजनादेश’ यात्रा की गई है। जिसके दूसरे चरण के समापन के मौके पर दक्षिण महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में अमित शाह रविवार को पहुंचे थे। इस दौरान दोनों कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल हुए हैं।