Juma Namaz Time in Lucknow: इस साल रमजान के पाक महीने का जुमा और हिंदू समुदाय का खास त्योहार होली एक ही दिन पड़ रहे हैं। इस मौके पर लखनऊ में मौजूद मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। लखनऊ की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज ज्यादातर 12.30 बजे होती है, लेकिन होली के दिन यानी 14 मार्च को यह समय बदलकर 2:00 बजे कर दिया गया है।

शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा, ‘यह रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। हर मुस्लमान इस बात की कोशिश करता है कि ये पूरा महीना इबादत में गुजारे। हर रोजेदार इस बात को यकीनी बनाता है कि उसकी जात से किसी को जरा भी परेशानी न हो। इस साल रमजान के मुबारक महीने में 14 मार्च जो जुमे का दिन है। उसी दिन हमारे हिंदू भाइयों का त्योहार होली भी है। जुमे की नमाज और होली को मद्देनजर रखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल लखनऊ ने एक एडवाइजरी जारी करके सभी मस्जिद कमेटियों से अपील की है कि जिन मस्जिदों में नमाज जुमा दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के दरमियान है, वहां पर एक घंटे का वक्त बढ़ा लिया जाए।’

लखनऊ में नमाज का बदला टाइम

खालिद रशीद ने आगे कहा, ‘इससे नमाजियों को नमाज के लिए आने में कोई दिक्कत और परेशानी का सामना ना करना पड़े और हमारे हिंदू भाइयों के त्योहार में भी कोई खलल ना पड़े। उसी के साथ-साथ यह भी हिदायत दी जाती है कि क्योंकि वह छुट्टी का दिन है तो तमाम लोग अपने घरों पर ही होंगे। लिहाजा मुस्लमान इस बात की कोशिश करें कि नमाज उस दिन अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करें। वह दूर-दराज के इलाकों में ना जाए ताकि इससे किसी को कोई भी दिक्कत परेशानी ना हो।’

सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं

खालिद रशीद ने कहा, ‘हमारे यहां जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में यहां पर 12.45 पर जुमे की नमाज होती है। वहां पर नमाज का टाइम बढ़ाकर दो बजे कर दिया गया है। हमें यकीन है कि आप पूरी बातों पर गौर करेंगे। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि होली का त्योहार और जुमे की नमाज एक ही दिन है। सभी से अपील है कि आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं और आपसी भाईचारा को टूटने ना दें।