हिमाचल प्रदेश के शिमला में दो अलग हादसों में 4 पर्यटकों की मौत हो गयी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पहले हादसे में शिमला के पास पर्यटकों की कार 250 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 4 की मौत हो गई और 2 घायल हुए वहीं, सोलन में रोडवेज की बस खाई में गिर गई। जिससे इसमें सवार 30 यात्री घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ से रॉयल मोटर्स में काम करने वाले 6 कर्मचारी नारकंडा घूमने जा रहे थे। लेकिन शिमला के ठियोग में देवी मोड़ के पास सुबह करीब 7 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में इन लोगों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार 6 लोगों में से 4 की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान जगप्रीत, दीपक, अजय और लोकेश के तौर पर हुई है। जबकि राहुल और रोहताश नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
दूसरी घटना में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुबह करीब 10 बजे हादसे का शिकार हो गयी। बताया जा रहा है कि बस रोड़ी से अर्की की तरफ जा रही थी तभी दूसरी तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस खाई में जा गिरी जिससे करीब 30 यात्री घायल हो गए है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।