Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट के बीच बड़ी खबर है। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं स्पीकर ने जयराम ठाकुर समेत 15 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश सरकार से विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे पर भाजपा नेता हर्ष महाजन ने कहा, “मैंने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी है, उन्होंने बिल्कुल सही कहा है… उन्होंने बताया कि कैसे उनकी और उनके पिता की बेइज्जती की गई, ऐसे में वे क्या करते? उन्होंने जो किया वह नैतिक आधार पर किया, और बिल्कुल ठीक किया।”

मंत्री पद से इस्तीफा देने के दौरान विक्रमादित्य ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेरा सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे रहा हूं। आने वाले समय में मैं अपने लोगों के साथ परामर्श करूंगा और फिर भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला करूंगा…”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर अपने अपमान का आरोप लगाया है। बुधवार 28 फरवरी को रोते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा पेश किया और कहा कि यह विधायकों की अनदेखी और असंतोष का नतीजा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी निष्ठा कांग्रेस पार्टी के साथ है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में बड़े और झूठे वादे करके कांग्रेस की सरकार बनी और अब वे वादें पूरे नहीं हुए… आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि जहां-जहां इन्होंने वादे किए वहां ये मुकरते नजर आते हैं और इनके विधायक ही इनसे भागते नजर आते हैं। ऐसी क्या मजबूरी थी कि मात्र 14 महीनों में इनके विधायक इनका साथ छोड़ गए…एक बड़ा कारण है कि एक गैर हिमाचली और टिकट दिया गया…”

अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिनसे अपने परिवार, विधायक, पार्टी न संभले वे दूसरों पर ठिकरा फोड़ रहे हैं। जिनके अपने जिले में दो विधायक छोड़ कर चले गए, उसमें भाजपा क्या कर सकती है?… इनके विधायक खुल कर अपनी सरकार के खिलाफ कई बार बोलते थे, क्या वह भी भाजपा करवा रही थी?”

राज्यसभा चुनाव में हार के बाद हिमाचल की कांग्रेस सरकार संकट में है। हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। कांग्रेस के 6 बागी, 3 निर्दलियों ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया और इस तरह कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए।

पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि बहुमत के बाद भी कांग्रेस हार गई। उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। संकट के बीच कांग्रेस आलाकमान एक्टिव है। पार्टी ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।