Landslide In Manikaran: हिमाचल के मणिकर्ण में लैंडस्लाइड की वजह से काफी तबाही हुई है। अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, दर्जन भर घायल भी बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारे के पास एक पेड़ गिरने की वजह से लोगों की जान गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है और उनकी पहचान की जा रही है।

लैंडस्लाइड के बाद रेस्क्यू जारी

अभी के लिए घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, वहीं दूसरी तरफ रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक लैंड स्लाइड की वजह से एक पेड़ गिर गया था, उसी पेड़ के नीचे कई लोग दबे। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब हिमाचल के इस इलाके में मौसम की मार पड़ी हो या फिर इस तरह लैंडस्लाइड आई हो।

जख्मी लोगों को आईं कई चोटें

चिंता की बात यह है कि इस लैंडस्लाइड जो घायल भी हैं, उन्हें ज्यादा चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की माने तो चार गाड़िया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनमें बैठे लोगों को भी काफी चोटें आईं। जिन 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी ने क्या बताया?

कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने एक जारी बयान में बताया है कि वे खुद मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। उनके मुताबिक अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और रेस्क्यू पूरा होने के बाद और बाकी जानकारी दी जाएगी। वैसे रविवार हादसों वाला रहा है, एक बड़ा ट्रेन हादसा भी हुआ है, यहां पढ़ें वो खबर