Himachal Board Cancel 12th English Board Exam: हिमाचल बोर्ड ने 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा कैंसिल कर दी है। हिमाचल बोर्ड को पेपर लीक की संभावना दिखाई दे रही है, इसी वजह से परीक्षा को ऐन वक्त पर कैंसिल किया गया है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले चांबा जिले के गवर्नमेंट सेकेंड्री स्कूल में पेपर लीक पकड़ा गया था, यहां भी टीचरों ने गलती से 10वीं की जगह 12वीं की अंग्रेजी बोर्ड परीक्षा का पेपर खोल दिया था। इस मामले में अब जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
कैसे हुआ संभावित पेपर लीक?
समझने वाली बात यह है कि हिमाचल बोर्ड ने अंग्रेजी वाली 10वीं परीक्षा मार्च 7 को थी और 12वीं की मार्च 8 को। अब एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि 7 मार्च को असल में समय से पहले ही एक टीचर से 10वीं की जगह 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर खुल गया था। जैसे ही ऐसे इनपुट मिले, तुरंत परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला हुआ।
बड़ी बात यह है कि इस बार एग्जाम मित्र ऐप के जरिए इस मामले में जांच की गई है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के सेकरेट्री विशाल शर्मा ने कहा है कि इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखना पहली प्राथमिकता है। किसी भी तरह की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
कब होगी दोबारा परीक्षा?
वैसे अभी तक यह पता नहीं चला है कि परीक्षा दोबारा कम होने वाली है। इतना जरूर कहा जा रहा है कि जल्द ही नई तारीखों का ऐलान हो जाएगा। यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह से परीक्षा लीक हुई हो, पहले भी कई बोर्ड के एग्जाम ऐसे ही समय से पहले लीक हो जाते हैं और कई बच्चों का भविष्य बीच मझधार में फंस जाता है। वैसे पूरे देश में पेपर लीक एक रैकेट की तरह फैला हुआ है, इस नेटवर्क का पूरा विश्लेषण जनसत्ता ने कर रखा है, यहां पढ़ें