UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां कोतवाली नानपारा इलाके में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है। मामला नानपारा कोतवाली के माशू नगर गांव का है जहां बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान ठेले पर बनाया रौजा हाईटेंशन तार से छू गया। इस दौरान हाईटेंशन तार की जद में आने से 5 नाबालिगों सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
रविवार को गांव से बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था और पूरे गांव में खुशी का माहौल था। हाई टेंशन तार की चपेट में आकर हुईं मौतों के बाद देखते ही देखते ये खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। निकाले गए जुलूस में सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग शामिल थे। जुलूस में आगे-आगे चल रहे ठेले पर बने रौजे पर हाईटेंशन तार छू गया था जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में 6 लोगों की मौत
इस हादसे में गांव के चौरी कुटिया के रहने वाले 24 वर्षीय अशरफ अली, 17 वर्षीय इलियास, 8 वर्षीय अरफाक और 14 वर्षीय शफीक की हादसे के वक्त मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई जबकि तबरेज सहित 8 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सभी लोगों को नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। तबरेज की भी रास्ते में मौत हो गई थी।
डीएम ने कहा हादसे की जांच होगी
8 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। इस हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, और सीओ नानपारा भी गांव में हुए हादसे के घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम डा. दिनेश चंद्र ने बताया इस मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।