महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक तेज रफ्तार टेम्पो ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। जानकारी सामने आई है कि ड्राइवर नशे में था। यह हादसा रविवार रात पुणे के पौड फाटा में हुआ, हादसा इतना दर्दनाक था कि एक महिला की मौत हो गई और उसके पति समेत तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने टेम्पो ड्राइवर आशीष अनंत पवार (26) को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। वारजे के रहने वाले टेम्पो ड्राइवर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 281, 125 (ए), 125 (बी), 324-4 के अलावा अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
मनसे नेता की पत्नी की मौत
इस हादसे में मरने वाली पीड़िता की पहचान कोथरुड के विवेकानंद कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय गीतांजलि श्रीकांत अमराले के तौर पर हुई है। उनके पति श्रीकांत संभाजी अमराले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता हैं और दो अन्य साहिल पाइट और माधुरी दाहोत्रे भी इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं।
पुलिस ने क्या जानकारी दी है?
पुणे के डिप्टी कमिश्नर संभाजी कदम ने बताया कि आरोपी ड्राइवर के का ब्लड टेस्ट हुआ है। केइस मामले में अलंकार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है।