दिल्ली मेट्रो के बाद अब मुंबई मेट्रो पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें ये हाई अलर्ट भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते किया गया है। गौरतलब है कि हाई अलर्ट के चलते मेट्रो स्टेशन्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही लोकल कंट्रोलर्स को हर दो घंटे में कंट्रोल सेंटर को रिपोर्ट भेजने की भी बात कही गई है।

25 करोड़ करते हैं दिल्ली मेट्रो में सफर: बता दें कि करीब 25 करोड़ लोग हर दिन दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए डीएमआरसी ने हाई अलर्ट जारी है। जिसमें सुरक्षाकर्मी मेट्रो के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे। सुरक्षाकर्मी न सिर्फ मेट्रो स्टेशन बल्कि मेट्रो स्टेशन की पार्किंग पर भी नजर रखेंगे। इसके साथ ही लोकल कंट्रोल यूनिट को हर दो घंटे में सुरक्षा रिपोर्ट कंट्रोल सेंटर को भेजनी होगी।

भारतीय वायुसेना ने की थी कार्रवाई: बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज 2000 से पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। एक हजार किलो बम से की गई एयर स्ट्राइक से जैश का बालाकोट ठिकाना ध्वस्त हो गया था। वहीं इस एयर स्ट्राइक में करीब 325-350 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर सामने आई हालांकि इसकी सही संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। 26 फरवरी की एयर स्ट्राइक के बाद गुरुवार को पाकिस्तान वायुसेना ने एयर स्पेस का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में बम भी गिराए थे, वहीं भारतीय वायुसेना ने जवाब देते हुए पाकिस्तान का एफ16 विमान मार गिराया था। हालांकि इसके बाद से हमारा एक पायलट मिसिंग है।

14 फरवरी को हुआ था आतंकी हमला: गौरतलब है कि ये तनातनी 14 फरवरी 2019 से शुरू हुई है जब एक आतंकी आत्मघाती हमले में कश्मीर के पुलवामा में हमारे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। उस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।