केंद्र सरकार द्वारा उड़ान (UDAN-2) स्कीम के तहत शिमला से चंडीगढ़ के बीच घरेलू हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया गया है। शुरुआती स्तर पर यह सेवा हफ्ते में तीन बार ही प्रदान की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि इससे पर्यटन को खूब बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस सर्विस का उद्घाटन किया। शिमला से 22 किमी दूर जुब्बारहटी एयरपोर्ट से यह सेवा उपलब्ध होगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी एक ऐसी ही सेवा पिछले साल जून में शुरू की थी जो शिमला से चंडीगढ़ के बीच हेलिकॉप्टर सेवा देती थी। वहीं UDAN-II (उड़ेगा देश का आम नागरिक) में पवन हंस नामक निजी कंपनी हेलिकॉप्टर मुहैया करवाएगी।
आधे घंटे में शिमला से चंडीगढ़ः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर स्कीम की खूबियां बताते हुए शिमला से चंडीगढ़ के बीच की दूरी सिर्फ आधे घंटे में पूरी होने की बात कही। हेलिकॉप्टर सेवा की एक तरफ का किराया 2880 रुपए करके यात्रियों को देना पड़ेगा। दो हफ्ते बाद हफ्ते छह दिन देने का प्रस्ताव पास हुआ है।
गुरुवार को सेवा का उद्घाटन करने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने स्कीम को लाभदायक बताते हुए जनता के लिए बेहतर हवाई संपर्क सुविधा के साथ स्वास्थ्य से संबंधित और अन्य आपात स्थितियों में लोगों को तेजी से कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करने की बात कही। उन्होंने स्कीम से राज्य को पर्यटन में बढ़ावा मिलने, घरेलू और विदेशी पर्यटकों को भी लाभ मिलने की उम्मीद जताई।