राजस्थान में भारी बारिश के चलते जहां कोटा और आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, वहीं राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश से जुड़े हादसों में नौ और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है। राज्य के आपदा राहत प्रबंधन दल ने भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे कोटा में निचले इलाकों में रह रहे लगभग 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
घरों में फंसे लोगः कोटा के जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि भारी बारिश के चलते कई कॉलोनियों में जलभराव के कारण कॉलोनी वासी अपने-अपने घरों में फंस गए हैं। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और आवश्यकतानुसार राहत दलों को विभिन्न स्थानों पर राहत कार्यो के लिए तैनात किया गया है। राहत सचिव आशुतोष पेडनेकर ने बताया कि रविवार (28 जुलाई) को विभिन्न जिलों में वर्षा जनित हादसों में नौ और लोगों के मरने की सूचना मिलने से मृतकों की संख्या 22 तक पहुंच गई है।
कई हिस्सों में दर्ज की गई बारिशः भीलवाड़ा में एक मकान की छत गिर जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं पाली में उफनते नाले में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तीन लोगों की एक अन्य नाले में पानी में डूबने से मौत हो गई। बूंदी में एक 17 वर्षीय किशोर नाले में बह गया। वहीं जयपुर के सांगानेर में एक कुंड में डूब जाने से दो युवकों की मौत हो गई। जोधपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, शनिवार रात से रविवार सुबह तक राज्य के बूंदी में मूसलाधार और कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई।
National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
राज्य के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावनाः मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान बूंदी में 26 सेंटीमीटर बारिश, तालेडा में 20 सेंटीमीटर, कोटा में 15 सेंटीमीटर, राजसमंद के देवगढ़ में 14 सेंटीमीटर, अजमेर के पिसांगन में 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। राज्य के अन्य कई स्थानों पर 13 सेंटीमीटर से नीचे बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक जोधपुर में 113.8 मिलीमीटर, जयपुर में 19.1 मिलीमीटर, बीकानेर में 11.7 मिलीमीटर, अजमेर में 10 मिलीमीटर, गंगानगर में 9.4 मिलीमीटर, कोटा में 6.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।
Bihar News Today, 29 July 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

