Weather Update: बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मौसम विभाग ने ओडिशा के कुछ हिस्सों में 20 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इतना ही नहीं, मोहन चरण मांझी की सरकार ने किसी भी संभावित बाढ़ जैसी स्थिति और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है। आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल तटों के आसपास के क्षेत्रों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा कि इसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के आसपास और यूपी व मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर से पश्चिम की तरफ बढ़ने के आसार हैं। आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान बोलांगीर, कालाहांडी, रायगड़ा, गजपति, गंजम, कंधमाल, नुआपाड़ा, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
आईएमडी ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, देवगढ़, संबलपुर और झारसुगुड़ा जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी बीच, ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर सत्यब्रत साहू ने सभी कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा कि जिला प्रशासन को किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं शहरी क्षेत्रों में जल भराव होने से रोकने के लिए भी सर्तक रहने के लिए कहा गया है। एसआरसी ने जिला कलेक्टरों को यह भी कहा कि है कि 17 अगस्त से 20 अगस्त तक किसी भी मछुआरे को समुद्र में ना जाने दिया जाए।
ओडिशा में शनिवार को तेज बारिश दर्ज की गई। मयूरभंज जिले में धान के खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। यह पूरी की पूरी घटना सिंगारपुरा गांव में हुई। मरने वाले लोगों की पहचान लक्ष्मण मुर्मू और साकार मुर्मू के तौर पर हुई है। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को केरल में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की भी भविष्यवाणी की है।