मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य के कई जिलों में जलजमाव और तेज बहाव के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नीमच जिले के रामपुरा से आए वीडियो के बाद अब हरदा की तस्वीरें सामने आई हैं। एएनआई के मुताबिक हरदा में भारी बारिश के चलते जेल में पानी घुस आया है, यहां सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है। जेल की दो बैरक पानी घुस जाने के चलते खाली करा ली गई है। यहां बंद कैदियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
सड़क पर 5-6 फीट तक भरा पानीः जेल के अंदर और बाहर की तस्वीर सामने आई है। हरदा के कुछ इलाकों में 5-6 फीट तक पानी भर गया है। इसी तरह के हालात पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं। राजधानी भोपाल में भी सोमवार (9 सितंबर) को एक बार फिर जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई है।

इंदिरा सागर भी लबालबः खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 20 में से 12 गेट खोले जा चुके हैं। यह राज्य के सबसे बड़े बांधों में से एक है। इसके अलावा सिवनी और मंडला भी भारी बारिश हुई। इसके अलावा राज्य में लगभग सभी नदियां लबालब होकर बह रही हैं।
Weather Forecast Today Live Latest News Updates: पढ़ें देशभर के मौसम का हाल
राज्य के पश्चिमी छोर पर स्थित मंदसौर, रतलाम, उज्जैन और नीमच जिलों में भी जमकर बारिश हो रही है। लगातार जारी बारिश के चलते छोटे-छोटे नदी-नाले भी उफान पर बह रहे हैं, इससे कई जगह इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है, वहीं यातायात भी अवरुद्ध हो गया है। राज्य के कई इलाकों में नदी किनारे स्थित मंदिरों में पानी घुस आया है। इधर चंबल नदी में भी पानी का बहाव तेज है, इसके चलते कई इलाकों में नदी का पानी गांवों में घुस आया है।