हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर में भारी बारिश की वजह से तबाही देखने को मिली है। सौंखाड़े में आए सैलाब ने ऐसा मंजर दिखाया कि पूरा धर्मपुर बस स्टैंड जलमग्न हो गया। 20 से अधिक बसें पानी में पूरी तरह डूब गईं। कई वाहन और दुकानें भी सैलाब की चपेट में आ गई।

पुलिस ने बताया है कि भारी बारिश की वजह से कई बसें और गाड़ियां बह गईं। सबसे ज्यादा प्रभावित धर्मपुर शहर रहा क्योंकि सोन खड्ड नदी में आए उफान का असर वहीं सबसे अधिक देखने को मिला।

धर्मपुर में कैसे हैं हालात?

बिगड़े हालात की वजह से कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है और वे ऊंचे स्थानों की तरफ भाग चुके हैं। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कलसाई गांव में एक परिवार को अपनी जान बचाने के लिए घर की छत पर चढ़ना पड़ा। वैसे हिमाचल प्रदेश के जोगेंद्रनगर के हर बाग इलाके में भी भूस्खलन की वजह से काफी नुकसान हुआ है। इस समय मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो चुका है।

देहरादून में भी मची भारी तबाही

धर्मपुर के अलावा उत्तराखंड के देहरादून में भी मौसम की मार देखने को मिली है। देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। अब तक दो लोगों के लापता होने की खबर है और कई घरों और होटलों को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक देहरादून के एक मुख्य बाजार में बादल फटने के बाद काफी मलबा नीचे आ गया था, उसी वजह से कई होटलों को भारी ऋति पहुंची और दो से तीन लोग लापता हो गए। एक मार्केट में तो सात से आठ दुकानें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। इस बादल फटने की वजह से 100 के करीब लोग फंस भी गए थे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।

अब मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक भारी बारिश होने वाली है, कई जिलों को लेकर तो रेड अलर्ट तक जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- देहरादून के सहस्रधारा में फटा बादल