Bengaluru Rain: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीते एक सप्ताह में भारी बारिश हुई है। पूरा शहर जलमग्न हो गया है। सड़कें लबालब पानी से भर गयी हैं जिसकी वजह से हादसे भी हो रहे हैं। कई इलाकों में तो इतना पानी भर गया है कि लोगों को निकलने के लिए नाव की सहायता ली जा रही है। बेंगलुरु के वार्थुर उपनगर में कई नाव तैनात की गई हैं। भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु के सरजापुरा रोड, आउटर रिंग रोड, बेलांदुर और बीईएमएल ले आउट इलाकों में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। इसके पहले 30 अगस्त को हुई बारिश में भी बेंगलुरु का ऐसा ही हाल हुआ था।
ज्यादा बारिश होने की वजह से पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया है। शहर के निचले इलाकों में पानी कुछ ज्यादा ही भर गया है ट्रैफिक बंद है लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभी 9 सितंबर तक इस बारिश के बने रहने के आसार हैं। राज्य की राजधानी में इतनी बारिश तो शायद पहले कभी नहीं हुई थी। बारिश से बेंगलुरु एयरपोर्ट भी प्रभावित दिखाई दिया। जब एयरपोर्ट में पानी घुस गया तो मेन गेट पर भी आने-जाने में समस्या होने लगी।
ये पहला मौका जब पॉश इलाकों में भरा पानी
बेंगलुरु में लगातार पानी बरसने की वजह से पूरे शहर में पानी-पानी हो गया है लेकिन ये पहला मौका है जब बेंगलुरु के पॉश इलाकों में भी पानी भर गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ चाहे जितनी भी बारिश होती थी पॉश इलाकों में जल जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता था। रविवार को हुई बारिश ने यहां पर कहर ढा दिया। मराठाहल्ली के स्पाइस गार्डन इलाका जो कि बेंगलुरु के पॉश इलाकों में से एक है वहां पर गाड़ियां पानी में तैरती हुईं दिखाई दे रहीं थीं। यहां के निवासियों ने सीएम बसवराज बोम्मई से इन हालात में मदद मांगी है।
Social Media पर लोगों ने CM पर साधा निशाना
भारी बारिश की वजह से लोगों की नाराजगी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है लोगों ने शहर के ऐसे हालात को देखकर नाराजगी जताई और सीएम बसवराज बोम्मई को टैग कर ट्वीट कर निशाना साधा। एक यूजर ने लिखा,’अब बेंगलुरु यूरोपीय स्तर का शहर हो गया है। यहां के इलाके वेनिस जैसे दिखाए देने लगे हैं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘इतना रेवेन्यू इकठ्ठा करने के बाद भी बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बदतर इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक है।’
अगले 4 दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान
ऐसा नहीं है कि बेंगलुरु के लोगों को आज बारिश से निजात मिल जाए। मौसम विभाग ने बताया है कि बेंगलुरु में आगामी चार दिनों तक ऐसे ही तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी। बेंगलुरु, तटीय कर्नाटक के 3 जिलों और एक पहाड़ी क्षेत्र में ज्यादा पानी गिरने की उम्मीद है। वहीं शिवमोगा, दक्षिण कन्नड़, कोडागू, चिकमगलूर और उडुपी जिलों में 5 से 9 सितंबर के बीच यलो अलर्ट यानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में मछुआरों को समुद्र की ओर जाने से रोका गया है।