स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि देश में सबसे ज्यादा दिल और फेफड़े की बीमारियों से लोग मरते हैं।
नड्डा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि भारत में मौत की प्रमुख 10 वजहें कारण हृदय रोग (12.4 फीसदी), फेफड़े की बीमारी(10.8 फीसदी), स्ट्रोक (9 फीसदी), आंत्रशोध संबंधी रोग (6फीसदी), निम्नतर श्वसन मार्ग संक्रमण (4.5 फीसदी), समय पूर्व प्रसव जटिलताएं(3.9 फीसदी), तपेदिक(2.7 फीसदी), आत्महत्या (2.6 फीसदी), गिरना(2.6 फीसदी) और सड़क हादसे(2.4 फीसदी) से भारत में सबसे ज्यादा मौत होती हैं।
साथ ही मंत्री ने कहा कि इनमें से कुछ एक बीमारियों का शुरुआती स्तर पर ही इलाज किया जा सकता है और इनका इलाज ट्रेंड एमबीबीएस डॉक्टर कर सकते हैं। जबिक कैंसर जैसी अन्य खूंखार बीमारिया कों इलाज केवल स्पेशलिस्ट्स द्वारा ही किया जा सकता है।