पश्‍च‍िम बंगाल के खड़गपुर में चुनावी रैली के दौरान रविवार को नरेंद्र मोदी स्‍पीच देते देते उस वक्‍त खामोश हो गए, जब बगल के किसी मस्‍ज‍िद से अजान की नमाज की आवाज उनके कानों से टकराई। उस वक्‍त मोदी ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साध रहे थे। कुछ देर की खामोशी के बाद मोदी ने कहा, ”अजान चल रही थी, हमारी वजह से किसी की पूजा प्रार्थना में दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैंने कुछ पल के लिए विराम ले लिया। । इसलिए मैं कुछ देर के लिए ठहर गया।” इससे पहले, मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि दोनों पार्टियां बंगाल में साथ आकर और केरल में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़कर बंगालियों की बुद्ध‍िमता पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, तृणमूल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि सत्‍ताधारी पार्टी और लेफ्ट ने बीते चालीस सालों से राज्‍य को बर्बाद कर दिया। उन्‍होंने जनता से अपील की कि वे एक बार बीजेपी में अपना भरोसा जताएं।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्‍ल‍िक करें