Nitish Kumar Remark : बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार (Bihar) में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित रहती हैं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस बयान को लेकर भाजपा नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा है कि उनका बयान सड़क छाप बयान है।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) वैशाली में अपनी “समाधान यात्रा” के बीच एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

नीतीश कुमार का पूरा बयान

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का यह बयान उस दिन दिया गया जब उनकी सरकार ने जाति आधारित जनगणना के पहले चरण की शुरुआत की है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बयान देते हुए कहा कि “महिलाएं पढ़ लेंगी तभी यह प्रजनन दर घटेगा । अभी भी वही है, आज अगर महिलाएं नहीं पढ़ी हुई हैं उन्हें ध्यान में ही नहीं रहता है कि बच्चा पैदा नहीं करना है । महिला पढ़ी रहती है तो उसको सब चीज़ ज्ञान हो जाता है कि भाई कैसे हमको बचना है।”

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस बयान से राज्य में सियासी बवाल मच गया है, बीजेपी (BJP) नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि उन्होंने बिहार (Bihar) की छवि खराब की है। चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। ऐसे शब्दों का प्रयोग कर वह मुख्यमंत्री पद की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं।”

सुशील मोदी ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस बयान को लेकर सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस बयान को सड़क छाप बयान कहा जा सकता है। सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि एक मुख्यमंत्री को इस तरह की सेक्सिस्ट टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार (Bihar) की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।