CJI Gavai Praise CM Yogi: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। असल में रविवार को वे एक कार्यक्रम में गए थे और वहां पर मंच से ही उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की। सीजेआई गवई ने इस बात को स्वीकार किया कि सीएम योगी काफी पावरफुल हैं। असल में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा था कि सीएम योगी देश के सबसे पावरफुल और मेहनती सीएम हैं।

सीएम योगी की तारीफ में CJI ने क्या कहा?

उस बयान के बाद ही सीजेआई गवई ने अपने संबोधन में कहा कि योगी जी तो पावरफुल हैं ही, लेकिन कहना पड़ेगा कि प्रयागराज की भूमि ही ताकतवर लोगों की है। सीजेआई गवई ने यहां तक बोला कि 24 नवंबर के बाद मैं आगे की बात करूंगा। अब यहां जानकारी के लिए बता दें कि 24 नवंबर को ही सीजेआई गवई रिटायर हो रहे हैं। हर कोई चर्चा कर रहा है कि रिटायरमेंट के बाद वे आगे क्या करने वाले हैं।

RJD प्रमुख लालू यादव को झटका

सीजेआई ने वैसे अपने बयान में देश के संविधान की भी बात की। उन्होंने कहा कि जब-जब इस देश पर संकट आया है, वो पूरी तरह एकजुट रहा और मजबूत भी दिखा। पिछले 75 सालों में हमारा संविधान मजबूती की ओर अग्रसर है। आप सभी जानते हैं कि भारत के पड़ोसी मुल्कों में इस समय कैसी स्थिति चल रही है। अब इस समय सीजेआई गवई का यह वीडियो वायरल हो चुका है। अलग-अलग तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

CJI गवई क्यों गए थे प्रयागराज?

जानकारी के लिए बता दें कि सीजेआई गवई रविवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में 12 मंजिला अधिवक्ता चैंबर्स एवं मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन करने के लिए गए थे। जिस समय उन्होंने बिल्डिंग का उद्घाटन किया, वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेघवाल के अलावा जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस विक्रम नाथ मौजूग रहे।

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी का बेटा हेट स्पीच मामले में दोषी करार